मिनटों में बन जाएगा बादाम शेक, बेहद आसान है रेसिपी

12 November 2024

Pic Credit: pinterest

बादाम शेक अपने आप में एक बेहद टेस्टी और हेल्दी शेक है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बादाम शेक बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसे बनाने के लिए दूध, बादाम, कोको पाउडर और शहद चाहिए होगी

Credit: pinterest

पहले थोड़े से बादाम को रोस्ट करके पीस लें और इसमें कोको पाउडर मिलाएं

Credit: pinterest

फिर इस पाउडर में दूध मिला दें और स्वादानुसार शहद भी डालें

Credit: pinterest

इसके बाद इस मिश्रण को एक जार में डालकर मिक्सी में घुमा दें

Credit: pinterest

मिक्सी में घुमाने के बाद इस मिश्रण को फिज में ठंडा होने के लिए रख दें

Credit: pinterest

फ्रिज से निकालकर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट डालकर सर्व करिए

Credit: pinterest

अगर तुरंत सर्व करना है तो मिक्सी में घुमाते वक्त थोड़ी बर्फ डाल दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है