घर पर कैसे बनाएं आंवले का जूस, जानिए आसान तरीका

29 April 2025

Pic Credit: pinterest

आंवला जूस पीने से सेहत को एक नहीं बल्कि दर्जनों लाभ मिलते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको आंवले का जूस बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पहले आप दो आंवला लें और उन्हें पाने में अच्छी से धो लें

Credit: pinterest

फिर इन आंवलों के गूदा निकालकर इनके बीज अलग कर दें

Credit: pinterest

अब आंवले का गूदा मिक्सर में डालिए, इसपर आधा चम्मच जीरा डालें

Credit: pinterest

ऊपर से 4 से 5 काली मिर्च, 2 लौंग और एक छोटा अदरक का टुकड़ा भी डालिए

Credit: pinterest

इसके बाद आधा गिलास पानी डालकर मिक्सर में सारी चीजें अच्छी तरह से पीस लें

Credit: pinterest

अच्छे से पिसने के बाद इसे किसी गिलास में छान लीजिए और बचा हुआ माल फेंकें नहीं

Credit: pinterest

इस बचे हुए माल को दूसरे गिलास में डालें और इसमें आधा गिलास पानी भरकर फिर से छानें

Credit: pinterest

आखिर में इस जूस में थोड़ा काला और सफेद नमक मिलाकर ठंडा करके पी जाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है