खेतों में टैक्टर फंसने का सबसे ज्यादा खतरा बरसात के ही मौसम में रहता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ काम की टिप्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
कई बार किसान लापरवाही से गीले खेतों में सीधे ट्रैक्टर घुसा देते हैं और ट्रैक्टर फंस जाता है
Credit: pinterest
ऐसे में हमेशा पहले खुद उतरकर सतह चेक करें कि ट्रैक्टर फंस सकता है या नहीं
Credit: pinterest
और अगर आपको सेफ लगे तभी ट्रैक्टर को उस जगह डालने का रिस्क लें
Credit: pinterest
अगर आप ट्रैक्टर को गलत स्पीड और गलत गियर में दलदले या गीले खेत से निकालते हैं तो फंसना तय है
Credit: pinterest
ट्रैक्टर को हाई स्पीड और हाई गियर में लगाकर निकालने से भी अधिक चांस हैं कि ये फंस सकता है
Credit: pinterest
ऐसे में ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन को हाई से लो पर शिफ्ट करें. इसके बाद पहले या दूसरे गियर पर धीरे-धीरे निकालें
Credit: pinterest
अगर आपने इस फॉर्मूले का साध लिया तो फिर कभी भी कहीं भी ट्रैक्टर नहीं फंसेगा
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है