13 October 2025
By: KisanTak.in
जो किसान पशुपालन भी करते हैं उनके लिए इस सीजन जई बड़ी अहम होती है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको जई की HJ-8 किस्म के बारे में कुछ खासियतें बता रहे हैं
Credit: pinterest
इस किस्म को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने विकसित किया है
Credit: pinterest
जई की HJ-8 किस्म मुख्य रूप से चारे के उत्पादन के लिए ही बेस्ट मानी जाती है
Credit: pinterest
ये हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में लगाने के लिए उपयुक्त है
Credit: pinterest
जई की HJ-8 किस्म की बुवाई का सबसे सही समय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के तीसरे सप्ताह तक है
Credit: pinterest
ये किस्म मौसम के उतार-चढ़ाव को लेकर सहनशील है और देर से बुवाई पर भी उपज अच्छी मिलती है
Credit: pinterest
जई की HJ-8 किस्म की औसत उपज 400 से 450 क्विंटल प्रति हेक्टर मिल जाएगी
Credit: pinterest
इसके सूखे चारे की उपज भी करीब 90 से 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक मिल सकती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest