किस महीने में करें कौन सी सब्जी की खेती, जानें यहां

24 February 2024

Pic Credit: pinterest

हर मौसम हर अलग सब्जी की खेती के लिए होता है

Credit: pinterest

इसी तरह से अलग-अलग महीने में अलग-अलग तरह की सब्जी होती है पैदा

Credit: pinterest

तो जानेंगे किस महीने में करें कौन सी सब्जी की खेती

Credit: pinterest

जनवरी में शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू को पैदा करें

Credit: pinterest

फरवरी में शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, एस्पेरेगस आदि पैदा करें

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

मार्च में ग्‍वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया,पालक, भिंडी, अरबी आदि पैदा करें

Credit: pinterest

अप्रैल में चौलाई, मूली को लगा सकते हैं

Credit: pinterest

मई  में फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली और मिर्च की खेती करिए

Credit: pinterest

जून में लोबिया,बीन, भिंडी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा पैदा करें

Credit: pinterest

जुलाई में खीरा-ककड़ी-लोबिया, टमाटर भी करें पैदा

Credit: pinterest

अगस्त में बीन, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट आदि की खेती बेस्ट है

Credit: pinterest

सितंबर के लिए गाजर, शलगम,आलू,कोहीराबी, धनिया, सौंफ बेस्ट है

Credit: pinterest

अक्टूबर  के लिए भी पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, राजमा, मटर आदि को चुनें

Credit: pinterest

नवंबर में चुकंदर, शलगम, फूलगोभी, प्याज, मटर और धनिया चुनें

Credit: pinterest

दिसंबरमें टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, प्याज आदि पैदा करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...