खेती और भाड़ा दोनों करना है तो कौन सा ट्रैक्टर लें? समझिए

08 March 2025

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जो केवल अपनी खेती के लिए ट्रैक्टर नहीं खरीदते

Credit: pinterest

कई सारे किसान अपने ट्रैक्टर से खेती और भाड़ा दोनों ही करते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको ऐसा ट्रैक्टर बता रहे हैं जो खेती और भाड़े दोनों के लिए बेस्ट है

Credit: pinterest

अगर आप खेती और भाड़ा दोनों करना चाहते हैं तो 40-50 HP कैटेगरी का ट्रैक्टर खरीदें  

Credit: pinterest

दरअसल, 40 से 50 HP के ट्रैक्टर सारे ही इम्पलीमेंट पर अच्छे से काम करते हैं

Credit: pinterest

इसके साथ ही सारे ही 40-50 HP के ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोनों विकल्प में आते हैं

Credit: pinterest

अगर दाम की बात करें तो 40-50 HP के ट्रैक्टर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है

Credit: pinterest

40-50 HP के ट्रैक्टर का माइलेज भी अच्छा होता है और पावर भी बढ़िया मिलती है

Credit: pinterest

मेंटीनेंस के मामले में 40-50 HP के ट्रैक्टर बहुत खर्चीले नहीं होते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है