मई-जून में ख़ाली पड़ा है खेत को उगा लें ये हरा चारा…

23 May 2025

By: KisanTak.in

अगर आप किसान हैं तो आप जानते होंगे कि मई और जून के महीने में खेती नहीं होती है

Credit: pinterest

मई-जून में परती खेत

अगर आपके पास पानी की व्यवस्था है तो आप गर्मी के दिनों में भी खेती कर सकते हैं

Credit: pinterest

गर्मी में भी करें खेती

इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि गर्मी के दिनों में कौन सी फसलों की खेती कर सकते हैं

Credit: pinterest

गर्मी में कौन सी फसल उगाएं

गर्मी के दिनों में आपको हरे चारे की खेती करना चाहिए, आइए ऑप्शन भी जान लेते हैं

Credit: pinterest

गर्मी में चारा उगाएं

इन दिनों चरी और लोबिया घास की खेती की जा सकती है, आइए इसके फायगे जान लेते हैं

Credit: pinterest

चरी या लोबिया उगाएं

चरी घास गर्मी के दिनों में हरे चारे की आपर्ति करने का सबसे अच्छा ऑप्शन बताया जाता है

Credit: pinterest

चरी घास क्यों है खास

चरी घास को उगाने के लिए भरपूर पानी की जरूरत होती है, खेत में ट्यूबेल या बोरवेल होना चाहिए

Credit: pinterest

पानी की व्यवस्था करें

चरी या लोबिया जैसे चारे गर्मी के दिनों में पशुओं की हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं

Credit: pinterest

पशुओं की हेल्थ के लिए फायदेमंद

इन घासों को उगाने के लिए बीज आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे, उगाना भी आसान है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

बीज उपलब्ध होंगे