ज्यादा बारिश वाले इलाकों में कौनसी फसल रहेगी बेस्ट? 

01 August 2025

By: KisanTak.in

खरीफ सीजन यानी जुलाई से अक्टूबर के बीच किसान ज्यादा पानी वाली फसलें लगाते हैं

Credit: pinterest

मगर कुछ फसलें ऐसी होती हैं जो अत्यधिक पानी में भी आराम से हो जाती हैं

Credit: pinterest

इसमें पहली फसल है अरहर. ये अत्यधिक पानी को बर्दाश्त कर सकती है

Credit: pinterest

पानी से भरे खेत में भी इसकी जड़ें सड़ती नहीं हैं और खाद भी कम लगता है

Credit: pinterest

हालांकि अरहर की फसल लंबे समय वाली खेती है मगर इसका उत्पादन अच्छा होता है

Credit: pinterest

ज्यादा पानी वाली दूसरी फसल है सोयाबीन. इसकी कुछ वैरायटी बहुत ज्यादा नमी झेल सकती हैं

Credit: pinterest

ज्यादा पानी वाले इलाके में लगाना है तो सोयाबीन की  JS 93-05 और JS 90-41  जैसी किस्में लगाएं

Credit: pinterest

सोयाबीन की फसल 90 से 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और अच्छा मुनाफा देती है

Credit: pinterest

मक्का भी भारी वर्षा सहन करने वाली फसल है. इसकी HQPM 1, Bio-9681 किस्में लगाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है