अब ना करें गर्मी वाले इन फलों की खेती, घाटा हो जाएगा

16 May 2025

By: KisanTak.in

हर किसी को मौसमी फल और सब्जी खाने की सलाह दी जाती है

Credit: pinterest

गर्मी में मिलने वाले फलों की खेती काफी फायदेमंद होती है

Credit: pinterest

मौसमी फल के फायदे

हालांकि अब किसानों को गर्मी वाले फलों की खेती ना करने की सलाह दी जा रही है

Credit: pinterest

मौसमी फसलों के फायदे

15 मई के बाद से गर्मी में मिलने वाले फल-सब्जी ना उगाएं नहीं तो घाटा होगा

Credit: pinterest

15 मई के बाद ना उगाएं ये फसलें

आपको बता दें कि फसल तैयार होने में कम से कम 3 महीने का समय लगता है, तब तक गर्मी नहीं रहेगी

Credit: pinterest

सही समय के बाद तैयार होगी फसल

गर्मी रहेगी भी तो इन फलों की मांग कम हो जाएगी, क्योंकि समय के बाद गुणवत्ता घट जाएगी

Credit: pinterest

गुणत्ता में कमी

ऐसे में तरबूज और खरबूजे की खेती ना करें इससे घाटा होगा

Credit: pinterest

तरबूज-खरबूजा

गर्मी वाले खीरा और ककड़ी की खेती भी 15 मई के बाद ना करें

Credit: pinterest

खीरा-ककड़ी

इन फलों की मांग बरसात के समय में कम हो जाती है, किसानों को घाटा लगेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

बारिश में मांग कम