कब बदलें 4WD ट्रैक्टर के फ्रंट एक्सल का ऑयल? जानें

23 October 2024

Pic Credit: Pinterest

आजकल किसान भाई फोर-व्हील ड्राइव ट्रैक्टर खूब खरीद रह हैं

Credit: Pinterest

4WD ट्रैक्टर ज्यादा दमदार और हर तरह की मिट्टी पर काम करने में सक्षम होते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन 4WD ट्रैक्टर पावरफुल होने के साथ ही मेंनटेनेंस भी काफी मांगते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि 4WD ट्रैक्टर के फ्रंट एक्सल का ऑयल कब बदलें?

Credit: Pinterest

दरअसल, 4WD ट्रैक्टर में पीछे के साथ एक आगे के पहियों के लिए भी एक्सल होता है

Credit: Pinterest

इस एक्सल में भी कई सारी गरारी और शाफ्ट होती हैं, जिन्हें ऑयल की जरूरत होती है

Credit: Pinterest

4WD ट्रैक्टर के फ्रंट एक्सल का ऑयल हर 1200 घंटे में बदलना चाहिए

Credit: Pinterest

हालांकि अलग-अलग कंपनी के ट्रैक्टरों के ये घंटे भी अलग होते हैं

Credit: Pinterest

मगर फ्रंट एक्सल का ऑयल समय से ना बदला जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है

Credit: Pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है