धान की बालियां होने लगें तैयार, तो सिंचाई के दौरान रखें इन 3 बातों का ध्यान

20 September 2024

Pic Credit: Pinterest

सितंबर का महीना आते ही कई राज्यों में धान में बालियां आनी शुरू हो जाती हैं

Credit: Pinterest

इस महीने धान की फसल को सूखने से बचाने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है

Credit: Pinterest

ऐसे में अगर बारिश कम हो रही हो तो खेत की मिट्टी सूखने से पहले ही सिंचाई कर देनी चाहिए

Credit: Pinterest

लेकिन सितंबर के महीने में धान में अधिक पानी देना भी नुकसानदायक हो सकता है

Credit: Pinterest

ऐसे में जरूरी है कि किसान सिंचाई के दौरान इन 3 बातों का ध्यान रखें

Credit: Pinterest

किसान इस महीने ध्यान रखें कि शाम के वक्त सिंचाई करें और सुबह में खेतों से पानी निकाल दें

Credit: Pinterest

इस महीने धान में अधिक पानी देने से बचे, नहीं तो तेज हवा चलने से पौधे गिर सकते हैं

Credit: Pinterest

इस महीने धान में अधिक यूरिया डालने से भूरा फुदका फसल को चपेट में ले सकता है

Credit: Pinterest

ऐसे में जरूरी है कि किसान भूरा फुदका की कड़ी निगरानी करें और फसल का ध्यान रखें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है