मक्के के भुट्टों की तुड़ाई कब और कैसे करें? जान लें ये टिप्स

31 August 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप मक्के की खेती करते हैं तो इसकी तुड़ाई से जुड़ी खास टिप्स जान लें

Credit: pinterest

खरीफ सीजन में भुट्टों की तुड़ाई पॉलिनेशन के 15-20 दिन बाद कर सकते हैं

Credit: pinterest

यानी कि जब भुट्टे के ऊपरी रेशे यानी सिल्क सूख जाए, तब तुड़ाई करना सही होगा

Credit: pinterest

एक बार भुट्टे को नाखून से दबाने पर दूध जैसा निकलने लगे तो समझें कि ये तैयार है

Credit: pinterest

बता दें कि भुट्टे की कटाई सुबह या शाम के समय, कभी भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

लेकिन बेबीकॉर्न के भुट्‌टे की कटाई तब करें जब 1-3 सेमी सिल्क दिखाई देने लगे

Credit: pinterest

ये भी ध्यान रहे कि भुट्टा तोड़ते वक्त ऊपर की पत्तियां ना हटाएं

Credit: pinterest

खरीफ सीजन में भुट्‌टे की कटाई रोज और रबी सीजन में एक दिन के अंतराल पर करें

Credit: pinterest

कोशिश करें कि कटाई के तुरंत बाद भुट्टों को प्रोसेसिंग यूनिट या बाजार में पहुंचा दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है