04 July 2025
By: KisanTak.in
मोगरे की खेती के लिए सबसे सही समय बरसात के तुरंत बाद जुलाई से सितंबर होता है. फरवरी-मार्च में लगाना है तो सिंचाई का इंतजाम करें
Credit: pinterest
मोगरे के लिए गर्म और शुष्क जलवायु सबसे अच्छी होती है. मिट्टी हल्की, दोमट और अच्छी जलनिकासी वाली चाहिए होती है
Credit: pinterest
ज्यादा फूल और खुशबू के लिए मदुराई मोगरा, जैसमिनम संबैक, CO-1, CO-2 जैसी उन्नत किस्में लगा सकते हैं
Credit: pinterest
कटिंग या लेयरिंग से मोगरे के पौधे तैयार किए जाते हैं. नर्सरी से खरीद रहे हैं तो 1 फीट लंबे स्वस्थ पौधे सही रहते हैं
Credit: pinterest
मोगरा के पौधों को 60 x 60 सेमी की दूरी पर रोपें ताकि फैलने और फूलने के लिए इन्हें पर्याप्त जगह मिल सके
Credit: pinterest
गर्मी में मोगरे को हर 5–6 दिन पर पानी दें और सर्दियों में 10–15 दिन पर सिंचाई करें. ज़्यादा पानी देना फूल झड़ने का कारण बन सकता है
Credit: pinterest
मोगरा की फसल में गोबर की खाद 3–5 किलो प्रति पौधा सालाना के हिसाब से डालें. नीम खली, वर्मी कम्पोस्ट और महीने में एक बार जैविक तरल खाद डालें
Credit: pinterest
मोगरा में रोपाई के 6 से 8 महीने बाद फूल आना शुरू हो जाता है. इसके सुबह के समय फूल तोड़ें जब वे पूरी तरह खिले न हों. नियमित तोड़ाई से पौधा ज्यादा फूल देगा
Credit: pinterest
लोकल मंदिर, शादी-समारोह, फूल मंडी और परफ्यूम इंडस्ट्री से टाई-अप करके सीधा अपना माल बेच सकते हैं. सूखे फूल या माला के रूप में प्रोसेसिंग कर के बेचें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest