जायद में सब्जी उगाने वालों को कब और कैसे करनी चाहिए सिंचाई?

13 March 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इन दिनों जायद सीजन वाली फसलें उगाई जा रही हैं

Credit: pinterest

जायद सीजन वाली फसलें तैयार होते समय गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है

Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में अधिक पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि जायद वाली फसलों को कब और कैसे सींचें

Credit: pinterest

गर्मी में पानी की समस्या होती है इसलिए टपक या ड्रिप तकनीक का इस्तेमाल करें ताकि पानी बर्बाद ना हो

Credit: pinterest

सिंचाई करने से पहले मिट्टी के नमी को छू कर जांच कर लीजिए

Credit: pinterest

जायद सीजन में बेलदार पौधों को हफ्ते में कम से कम 4 बार सींचने की जरूरत होती है

Credit: pinterest

टमाटर और बैंगन के खेत में 3 बार की सिंचाई भी पर्याप्त मानी जाती है

Credit: pinterest

घर के गमले में लगे पौधों में रोज पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है