केले के पौधे को कब और कितना पानी दें, जरूर जानें नहीं तो होगा नुकसान!

04 July 2024

Pic Credit: Pinterest

केले को सुपर फूड कहा जाता है, इसके कई हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं

Credit: Pinterest

भारत में बड़े पैमाने में केले की बागवानी होती है, लोग घरों में भी लगाते हैं

Credit: Pinterest

अधिकांश लोग नहीं जान पाते कि केले के पौधे को कब कितना पानी देना है, आइए जानें

Credit: Pinterest

केले के पौधों में रोपाई के तुरंत बाद फिर 10-15 दिनों में एक बार पानी डालें

Credit: Pinterest

रोपाई के 5-9 सप्ताह तक नमी कम होने पर 5-10 लीटर पानी डालना चाहिए

Credit: Pinterest

पौधा रोपने के 10-19 हफ्तों तक एक पौधो को करीब 12 लीटर पानी दें

Credit: Pinterest

जब पौधों में फूल आने लगे तब एक पौधे को करीब 20 लीटर पानी देना चाहिए

Credit: Pinterest

जब पौध में फलों के गुच्छे आ जाएं तब 22 लीटर के करीब पानी देना चाहिए

Credit: Pinterest

इस तरह की सिंचाई करने पर पौधों की सही ग्रोथ और पैदावार होती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है