देश के सिर्फ 2 राज्यों को छोड़कर देशभर में अचानक से बारिश हुई है
Credit: pinterest
इस वक्त अधिकतर किसान गेहूं की कटाई के बाद सही से उसका भंडारण भी नहीं कर पाए थे
Credit: pinterest
अचानक आई बारिश में बहुत सारे किसानों का खलिहान, मंडी और घरों पर रखा गेहूं भीग गया है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बारिश में भीगे गेहूं को सुखाने के कुछ तरीके बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहला काम तो ये करें कि जो गेहूं बोरों में बंद है उसे तुरंत खोलकर बड़ी सूखी तिरपाल पर फैलाएं
Credit: pinterest
इस गेहूं को धूप निकलते ही खुले में सुखाना शुरू करें और बीच-बीच में हिलाएं और पलटते रहें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि गेहूं को सूखी और साफ जगह पर सुखाएं जहां हवा और धूप दोनों अच्छी मिले
Credit: pinterest
जब गेहूं पूरी तरह से सूख जाए, तो उसकी नमी चेक करें और खराब हो रहे दाने अलग कर दें
Credit: pinterest
छाया में इस गेहूं को ना सुखाएं. साथ ही सुखाने के बाद भी गेहूं को बोरी में ना रखें, इससे नमी जमा हो सकती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है