23 June 2025
By: KisanTak.in
पहली बारिश से पहले खेत की 1-2 गहरी जुताई कर लें ताकि खरपतवार, कीट के अंडे और पुरानी फसल के अवशेष नष्ट हो जाएं
Credit: pinterest
खेत में कौन-सी फसल बेहतर होगी और कौन-सी खाद डालनी है, ये जानने के लिए मिट्टी की जांच जरूर कराएं
Credit: pinterest
बुवाई से पहले खेत समतल करना जरूरी है ताकि बरसात और सिंचाई के वक्त पानी एक समान फैले और जलभराव न हो
Credit: pinterest
खेत के किनारों पर नालियां या ड्रेनेज बनाएं ताकि भारी बारिश में पानी जमा न हो
Credit: pinterest
मौसम के अनुसार अच्छे किस्म के बीज समय पर जुटा लें और बीज को फफूंदी/कीटरोधी दवाओं से उपचारित करें
Credit: pinterest
गोबर खाद, नीम खली, वर्मी कंपोस्ट जैसी चीजें पहले से बना कर रखें ताकि बुवाई के समय मिलाना आसान हो
जुताई से पहले या जुताई के साथ में खेत से जंगली घास और पुराने खरपतवार हटा लें ताकि वे नमी और पोषण न चूसें
Credit: pinterest
पंप, पाइप, नहर या ट्यूबवेल की मरम्मत और सफाई कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर सिंचाई में दिक्कत न आए
Credit: pinterest
स्प्रे मशीन, हल, ट्रैक्टर, बीज बोने की मशीन आदि की सर्विसिंग करा लें. साथ ही ज़रूरी दवाइयां भी जुटा लें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest