जुलाई आने से पहले खेतों में ये काम जरूर कर लें किसान

23 June 2025

By: KisanTak.in

पहली बारिश से पहले खेत की 1-2 गहरी जुताई कर लें ताकि खरपतवार, कीट के अंडे और पुरानी फसल के अवशेष नष्ट हो जाएं

Credit: pinterest

खेत की जुताई 

खेत में कौन-सी फसल बेहतर होगी और कौन-सी खाद डालनी है, ये जानने के लिए मिट्टी की जांच जरूर कराएं

Credit: pinterest

मिट्टी की जांच

बुवाई से पहले खेत समतल करना जरूरी है ताकि बरसात और सिंचाई के वक्त पानी एक समान फैले और जलभराव न हो

Credit: pinterest

खेत की लेवलिंग करें

खेत के किनारों पर नालियां या ड्रेनेज बनाएं ताकि भारी बारिश में पानी जमा न हो

Credit: pinterest

जल निकासी का इंतजाम

मौसम के अनुसार अच्छे किस्म के बीज समय पर जुटा लें और बीज को फफूंदी/कीटरोधी दवाओं से उपचारित करें

Credit: pinterest

बीज चयन और उपचार

गोबर खाद, नीम खली, वर्मी कंपोस्ट जैसी चीजें पहले से बना कर रखें ताकि बुवाई के समय मिलाना आसान हो

खाद और जैविक कंपोस्ट 

जुताई से पहले या जुताई के साथ में खेत से जंगली घास और पुराने खरपतवार हटा लें ताकि वे नमी और पोषण न चूसें

Credit: pinterest

खरपतवार की सफाई

पंप, पाइप, नहर या ट्यूबवेल की मरम्मत और सफाई कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर सिंचाई में दिक्कत न आए

Credit: pinterest

सिंचाई स्रोत की जांच

स्प्रे मशीन, हल, ट्रैक्टर, बीज बोने की मशीन आदि की सर्विसिंग करा लें. साथ ही ज़रूरी दवाइयां भी जुटा लें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कीटनाशक और कृषि यंत्र