चलते-चलते ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो जाए तो क्या करें? समझें

07 September 2024

Pic Credit: pinterest

अगर ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो जाए तो डीजल भरने के बाद भी ये चालू नहीं होता

Credit: pinterest

ऐसे हालात में क्या करना चाहिए ये हम आपको बता रहे हैं

Credit: pinterest

ट्रैक्टर का जब डीजल खत्म हो जाएगा तो ये मिसिंग करके बंद हो जाता है

Credit: pinterest

इसके बाद जब आप ट्रैक्टर के टैंक में डीजल भरते हैं तो ये वापस इंजन तक नहीं पहुंचता

Credit: pinterest

इसका कारण होत है कि फ्यूल पंप में डीजल खत्म होने पर हवा पहुंच जाती है

Credit: pinterest

इंजन तक डीजल पहुंचाने के लिए फ्यूल पंप की एयर निकालना जरूरी है

Credit: pinterest

इसलिए डीजल भरने के बाद इंजन के बगल में लगे फ्यूल पंप का ऊपर हिस्सी खोलें

Credit: screenshot

फ्यूल पंप के ऊपर की तरफ का पेंच भी पेंचकस से ढीला कर लें

Credit: screenshot

अब फ्यूल पंप के पिस्टन को तब तक अंदर-बाहर करें जब तक ये एक दम टाइट ना हो जाए

Credit: screenshot

जैसे ही फ्यूल पंप का पिस्टन टाइट हो जाए तो ऊपर वाला पेंच कसके पंप भी टाइट करें 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

Credit: screenshot