ट्रैक्टर के डीजल टैंक में चला गया पानी? जानिए अब क्या करें

11 November 2024

Pic Credit: pinterest

कई बार फ्यूल लिड की खराब सील या लापरवाही की वजह से ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है

Credit: pinterest

अगर आपके ट्रैक्टर के साथ भी ये हो जाए तो जान लें कि क्या करना चाहिए  

Credit: pinterest

सबसे पहले तो अगर डीजल टैंक में पानी चला जाए तो किसी भी हाल में ट्रैक्टर स्टार्ट ना करें

Credit: pinterest

ऐसा करने से ये पानी फ्यूल पंप सेट में चला जाएगा और इंजन तक पहुंच सकता है

Credit: pinterest

सबसे जरूरी बात ये है कि डीजल और पानी कभी आपस में मिक्स नहीं होते

Credit: pinterest

इसलिए टैंक में डीजल ऊपर रह जाएगा और पानी नीचे सतह पर पहुंच जाएगा

Credit: pinterest

ऐसे में आपको बस डीजल टैंक में नीचे की ओर लगे आउटलेट पाइप को खोल देना है

Credit: pinterest

अब इसे तब तक बहने दें जब तक टैंक में नीचे बैठा पूरा पानी ना निकल जाए

Credit: pinterest

टैंक का पूरा डीजल ना बहाएं, जब तलहटी में जमा पानी निकल जाए तो पाइप वापस कस दें  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है