सब्जी उगाने से पहले कैसे करें खेत की तैयारी? जानिए और उठाइए लाभ

03 July 2025

By: KisanTak.in

खरीफ सीजन आते ही देश में खेती की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, कई फसलें उगाई जाती हैं

Credit: pinterest

खरीफ फसलों की तैयारी

आप भी किसान हैं और इस खरीफ सब्जी उगाने का प्लान बना रहे हैं तो खास बातें जानिए

Credit: pinterest

सब्जी उगाने का प्लान

सबसे पहले खेत की अच्छी भुरभुरी जुलाई करें और कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिए गोबर की खाद मिला लें

Credit: pinterest

मिट्टी को भुरभुरी करें

अब खेत में पाटा चलाकर समतल करें, उबाड़-खाबड़ ना रहने दें ताकि बारिश का पानी जमा ना हो

Credit: pinterest

खेत समतल करें

खेत में कतारबद्ध तरीके से क्यारियां बनाएं, क्यारियों की लंबाई चौड़ाई 1*3 मीटर रख सकते हैं

Credit: pinterest

कतारबद्ध तरीके से क्यारियां बनाएं

इसके अलावा क्यारियां की मेड़ों में भी लहसुन और अदरक जैसी सब्जियों की कलियां रोपें

Credit: pinterest

क्यारियों में कंद रोपें

खेत में अधिक पानी भर गया है तो मेड़ काटकर बाहर निकालें, पानी जमा होने पर नुकसान होगा

Credit: pinterest

एक्स्ट्रा पानी बाहर निकालें

इसके बाद ही खेत में फसल की रोपाई करें और खाद-पानी का विशेष ध्यान रखें

Credit: pinterest

खाद-पानी का विशेष ध्यान रखें

खेतों की बुवाई के बाद कभी भी अतिरिक्त पानी नहीं देना चाहिए, इससे अच्छी ग्रोथ होगी

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

अधिक पानी ना दें