गर्मी में करें खेत की खास तैयारी, बरसात में होगा फायदा

15 May 2025

By: KisanTak.in

गर्मी के दिनों में अधिकांश खेत खाली होते हैं, फसल नहीं उगाई जाती है

Credit: pinterest

गर्मी के बाद बरसात आते ही देश में खरीफ सीजन की बुवाई होने लगती है

Credit: pinterest

गर्मी के बाद बुवाई शुरू

बरसात आने से पहले गर्मी में कुछ जरूरी काम पूरे कर लेना चाहिए

Credit: pinterest

बरसात से पहले करें ये काम

गर्मी में परती खेतों की जुताई करवा लेनी चाहिए

Credit: pinterest

परती खेतों की जुताई करें

जुताई करने से पुरानी फसलों के अवशेष हट जाते हैं

Credit: pinterest

खेत की सफाई

पुरानी फसलों के अवशेष होने से मिट्टी में रोग और कीटों का खतरा रहता है

Credit: pinterest

मिट्टी में रोग का खतरा कम

चाहें तो बारिश से पहले खेत में गोबर की खाद पलट दें ताकि बारिश आते ही खाद मिट्टी में अच्छी तरह मिल जाए

Credit: pinterest

गोबर की खाद पलट दें

इसके अलावा खेत की मेड़ बांध लीजिए जिससे बारिश का पानी रुकने लगे

Credit: pinterest

तारबंदी कराएं

गर्मी में ही खेत की तारबंदी भी कर लें, बारिश में तारबंदी में परेशानी आती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

गर्मी में तारबंदी आसान है