बहुत खास है वो गेहूं जिसके आटे से बनता है पास्ता, जान भी लीजिए

18 February 2024

Pic Credit: pinterest

पास्ता के बारे में आज हर कोई अच्छी तरह से जानने लगा है

Credit: pinterest

पास्ता स्ट्रीट फ्रूड के अलावा हर घर के स्नैक्स तक पहुंच गया है

Credit: pinterest

पास्ता आटे से बनता है लेकिन किस आटे से बनता है इसके बारे में सब नहीं जानते

Credit: pinterest

आपको बता दें पास्ता ड्यूरम गेहूं से बनाया जाता है जिसे मेकरोनी भी कहते हैं

Credit: pinterest

मेकरोनी गेहूं की सबसे अधिक खेती मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में होती है

Credit: pinterest 

आइए अब ये भी जान लेते हैं कि ड्यूरम गेहूं की खासियत क्या है

Credit: pinterest

ये गेहूं में 1.5-2.0 प्रतिशत अधिक प्रोटीन और बीटा-केरोटिन की मात्रा पाई जाती है, ये विटामिन 'ए' बनाता है

Credit: pinterest

इसके अलावा इस किस्म के गेहूं कम पानी में भी अच्छी पैदावार देते हैं

Credit: pinterest 

मेकरोनी गेहूं बाजार में सामान्य किस्मों की तुलना में अधिक महंगा बिकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...