गर्मियों में करना चाहते हैं अदरक की खेती, ये विधि सबसे बढ़िया

28 April 2025

Pic Credit: pinterest

अदरक एक ऐसी चीज है जिसकी बाजार में पूरे साल अच्छी मांग और भाव बना रहता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको इसकी खेती के लिए दो बढ़िया तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें पहली विधि है क्यारी विधि जिसमें 1.20 मीटर चौड़ी और तीन मीटर लंबी क्यारी बनानी होगी

Credit: pinterest

क्यारी की ऊंचाई जमीन की सतह से 15-20 सेंमी ऊंची रखें और क्यारी के चारों तरफ 50 सेंमी चौड़ी नाली बनाएं

Credit: pinterest

अदरक की 10 सेंमी की गहराई में रोपाई करेंऔर क्यारी में दो पौधों के बीच उचित दूरी रखें और

Credit: pinterest

इसमें दूसरी मेड़ विधि है. इसमें 60 सेमी की दूरी पर कुदाल से खेत में हल्के गड्ढे करने होंगे

Credit: pinterest

इसके बाद इन गड्ढों में खाद डालें और फिर इन गड्ढों में 20 सेमी की दूरी पर अदरक के बीज डालिए

Credit: pinterest

इन गड्ढों को मिट्टी से ढकिए और फिर मेड़ की तरह उंचा कर दें

Credit: pinterest

इस विधि से अदरक लगाते वक्त मेड़ में बीज 10 सेंमी की गहराई पर बोएं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है