12 July 2025
By: KisanTak.in
खरीफ के सीजन में धान सबसे प्रमुख फसल मानी जाती है और इसमें सबसे ज्यादा लागत भी लगती है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको धान की खेती से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
धान को फफूंदी और कीट से बचाव के लिए थायरम या कार्बेन्डाज़िम से बीजों को उपचार करें
Credit: pinterest
खेत की तैयारी करने के लिए 2-3 बार जुताई करें, 1 बार पडलिंग करें. इससे खरपतवार और कीड़े नहीं लगेंगे
Credit: pinterest
धान की जब भी रोपाई करें तो पौधों के बीच की दूरी 20 x 15 सेमी रखें
Credit: pinterest
धान में पहली बार यूरिया रोपाई के 20 दिन बाद, दूसरी कल्ले निकलते समय, तीसरी बार फूल निकलने से पहले छिड़कें
Credit: pinterest
धान में यूरिया के साथ DAP, MOP और जिंक भी दें, इससे पौधे मजबूत और रोग मुक्त रहेंगे
Credit: pinterest
इसके अलावा धान की खड़ी फसल में 2 से 5 सेमी ही पानी रखें. इससे पानी की बरबादी बचेगी
Credit: pinterest
धान की कटाई में जल्दबाज़ी न करें. इसके 80–85% तक दाने सुनहरे होने के बाद ही कटाई करें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है