आ गई धान की दो जबरदस्त किस्में, सूखा के प्रति भी हैं सहनशील 

06 May 2025

Pic Credit: pinterest

आनुवंशिक रूप से संशोधित यानी जीनोम-एडिटेड धान की दो नई किस्में सरकार ने जारी की हैं

Credit: pinterest

'डीआरआर धान 100 (कमला)' और 'पूसा डीएसटी राइस 1' इन दो किस्मों का नाम है

Credit: pinterest

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इन किस्मों से अधिक उपज का दावा किया है

Credit: pinterest

'सांबा मसूरी'की लोकप्रिय किस्म में जीनोम एडिटिंग करके इसकी हर बाली में दानों की संख्या बढ़ाई गई है

Credit: pinterest

जीन में बदलाव करने के बाद इस नई किस्म का नाम डीआरआर धान 100 यानी कमला रखा गया है

Credit: pinterest

कमला किस्म की औसत उपज 21.48 कक्विंटल प्रति एकड़ उपज देती है

Credit: pinterest

जबकि अनुकूल परिस्थितियों में यह 36 कक्विंटल प्रति एकड़ तक उपज दे सकती है

Credit: pinterest

वहीं दूसरी किस्म पूसा डीएसटी राइस 1 है जो सूखा और नमक सहिष्णुता वाली किस्म है

Credit: pinterest

इस किस्म ने अलग-अलग तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतर उपज दी है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है