मार्च में जिन किसानों के खेत खाली हो चुके हैं वे इसमें शलजम की खेती कर सकते हैं
Credit: pinterest
शलजम की फसल आसानी से 1.5 - 2 महीने में तैयार हो जाएगी और गर्मियों अच्छा भाव मिलेगा
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको शलजम की अच्छी पैदावार के लिए खास तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहली बात तो ये है कि शलजम की खेती के लिए बलुई, दोमट या रेतीली मिट्टी बेस्ट होती है
Credit: pinterest
ये भी ध्यान रहे कि शलजम के खेत की मिट्टी मुलायम रहे क्योंकि ये जमीन के अंदर ही उगते हैं
Credit: pinterest
शलजम को ठंडी जलवायु चाहिए होती है. इसकी बुवाई से पहले खेत मिट्टी अच्छी भुरभुरी कर लें
Credit: pinterest
खेत की जुताई के बाद इसमें गाय का सड़ा गोबर 60 से 80 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से डालें
Credit: pinterest
जब ये खाद खेत में अच्छे से मिल जाए तो शलजम की लाइन से बुवाई करें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि शलजम पौधे की दूसरे पौधे से दूरी 8 से 10 सेमी होनी चाहिए
Credit: pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है