लोड देते ही आगे से उठता है ट्रैक्टर? इन टिप्स से बनेगा काम

21 May 2025

By: KisanTak.in

ट्रैक्टर के आगे वाले हिस्से में लोहे के वज़न (फ्रंट वेट) लगाना सबसे आम और कारगर तरीका है जिससे संतुलन बना रहता है

Credit: pinterest

फ्रंट वेट लगाएं

ट्रॉली या उपकरण में लोड को ठीक तरह से फैलाएं, ताकि पीछे का भार ज़्यादा एक तरफ न हो और ट्रैक्टर आगे से उठे नहीं

Credit: pinterest

लोड संतुलित रखें

अगर हिच (जिससे उपकरण जुड़ा होता है) बहुत ऊंचा है तो ट्रैक्टर ज्यादा उठता है. इसे नीचा करने से संतुलन बेहतर होता है

Credit: pinterest

हिच पॉइंट की ऊंचाई

अगर आप अचानक बहुत भारी लोड ट्रैक्टर को देंगे तो ये आगे उठा सकता है. इसलिए हैवी लोड को धीरे-धीरे और कई हिस्सों में दें

Credit: pinterest

बड़ा लोड एकसाथ न दें

कमजोर फ्रंट एक्सल या घिसे हुए टायर आपके ट्रैक्टर को असंतुलित कर सकते हैं. इसलिए एक्सल और टायर्स समय-समय पर चेक करते रहें

Credit: pinterest

फ्रंट एक्सल और टायर्स

ट्रैक्टर के टायरों में जरूरत से ज़्यादा या कम हवा होने पर इसकी ग्रिप बिगड़ती है और फिर इससे ट्रैक्टर लोड देने पर आगे से उठ सकता है

Credit: pinterest

सही हवा रखें

ये भी बहुत जरूरी है कि भारी लोड उठाते समय ट्रैक्टर को हमेशा धीमी रफ्तार में रखें, इससे नियंत्रण भी बना रहेगा और ट्रैक्टर आगे से भी नहीं उठेगा

Credit: pinterest

कम स्पीड पर चलाएं

कोई अनुभवहीन ड्राइवर अगर तेजी से क्लच छोड़ता है या एक्सीलेरेटर ज़्यादा देता है, तो स्वाभाविक रूप से ट्रैक्टर आगे से उठ सकता है

Credit: pinterest

ड्राइवर का अनुभव

अगर ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक सिस्टम है, तो उसकी सही बैलेंसिंग जरूरी है ताकि आगे वजन कम न लगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

हाइड्रोलिक्स का सही इस्तेमाल