3 से 5 लाख रुपये में लेना है ट्रैक्टर? ये हैं अच्छे ऑप्शन

11 August 2024

Pic Credit: Pinterest

आज के वक्त में किसी भी बजट में ट्रैक्टर खरीदने जाएं, किसान कन्फ्यूज होते ही हैं

Credit: Pinterest

इसलिए 3 से 5 लाख रुपये के बजट में हम आपको कुछ अच्छे ट्रैक्टर बता रहे हैं

Credit: Pinterest

पहला है महिंद्रा युवराज 215 NXT. इसमें 15 एचपी का इंजन है

Credit: Pinterest

महिंद्रा युवराज 215 NXT का दाम 3.29 लाख रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये तक जाता है

Credit: Pinterest

दूसरा है आयशर 242. ये 25 एचपी का ट्रैक्टर है

Credit: Pinterest

आयशर 242 की कीमत 4.71 लाख से शुरू होकर 5.08 लाख रुपये के बीच है

Credit: Pinterest

तीसरा है महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस. 25 हॉर्स पॉवर का ट्रैक्टर बहुत बिकता है

Credit: Pinterest

महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस का दाम 4.38 लाख से शुरू होकर 4.81 लाख रुपये के बीच है

Credit: Pinterest

वहीं स्वराज 717 एक 15 एचपी का ट्रैक्टर है. इसकी कीमत 3.39 लाख से लेकर 3.49 लाख रुपये है 

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है