गर्मियों में ट्रैक्टर चलते-चलते ओवर हीट होने लगते हैं और कभी-कभी बंद भी पड़ जाते हैं
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि ट्रैक्टर के ओवर हीट होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं
Credit: Pinterest
इंजन को ठंडा रखने के लिए सबसे जरूरी होता है कूलेंट. अगर ये जरूरी मात्रा से कम है तो इसे रीफिल कराएं
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं रेडिएटर में गलत कूलेंट डालने पर भी ट्रैक्टर ओवर हीट होने लगता है
Credit: Pinterest
वहीं बहुत सारे किसान पुराने ट्रैक्टरों में पानी डालते है. गर्मियों में रेडिएटर में सिर्फ कूलेंट का ही इस्तेमाल करें
Credit: Pinterest
खेतों में चलते रहने से ट्रैक्टर का एयर फिल्टर बारीक धूल से जाम हो जाता है. खोलकर इसे साफ कर लें
Credit: Pinterest
ट्रैक्टर स्टार्ट करके ये भी चेक करें कि रेडिएटर के पीछे लगा पंखा चालू है या नहीं
Credit: Pinterest
ट्रैक्टर के रेडिएटर में भी गंदगी फंसने से कूलिंग सिस्टम में एयर फ्लो बाधित होता है. इसे साफ करा लें
Credit: Pinterest
वाटर पंप खराब होने पर भी ट्रैक्टर हीट होने लगता है. कम इंजन ऑयल भी ओवर हीटिंग का कारण हो सकता है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है