ट्रैक्टर को ओवरहीटिंग से बचाना है तो ये बातें नोट कर लें

19 January 2025

Pic Credit: pinterest

ऐसा नहीं है कि सर्दियों के मौसम में ट्रैक्टर ओवरहीट नहीं होता होगा

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर ओवरहीट होने से बचाने की टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली बात तो ये है कि इंजन की हर 300 घंटे पर सर्विस करा लें

Credit: pinterest

अगर समय पर सर्विस नहीं करा पा रहे हैं तो ट्रैक्टर का इंजन ऑयल जरूर बदल लें

Credit: pinterest

इसके साथ ही ऑयल फिल्टर बदल लें और एटर फिल्टर भी साफ कर लें

Credit: pinterest

रेडिएटर में कूलेंट कम होने से पहले ही इसे चेक करते रहें और भरते रहें

Credit: pinterest

अगर ट्रैक्टर का रेडिएटर जाम है तो इसे भी साफ करना बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

रेडिएटर के हॉज पाइप में भी कोई लीकेज ना हो, ये भी चेक करें

Credit: pinterest

ये भी देखें कि रेडिएटर का फैन टूटा ना हो और रेडिएटर की फैनबेल्ट भी ढीली ना हो

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है