ट्रैक्टर में क्लच सबसे अहम पुर्जा माना जाता है. इंजन की पूरी ताकत क्लच ही मैनेज करता है
Credit: pinterest
इसलिए क्लच के मामले में लापरवाही ट्रैक्टर की पावर से लेकर माइलेज तक खराब कर सकती है
Credit: pinterest
ऐसे में जरूरी है कि आपको अपने ट्रैक्टर के क्लच के बारे में जरूरी टिप्स पता होनी चाहिए
Credit: pinterest
सबसे पहली चीज तो ये है कि हाफ क्लचिंग करने की आदत है तो इसे छोड़ दें
Credit: pinterest
हाफ क्लचिंग यानी आधा क्लच दबाकर चलना या इसपर पैर रखकर ट्रैक्टर चलाते रहना
Credit: pinterest
ऐसा करने से क्लच प्लेट चलती है. या तो क्लच पूरा दबाएं या फिर पूरा छोड़ें
Credit: pinterest
अगर बार-बार ओवरलोडिंग करेंगे तो भी क्लच स्लिप करता रहता है
Credit: pinterest
इसलिए ओवरलोडिंग के टाइम गियर छोटा रखें ताकि क्लच कम स्लिप हो
Credit: pinterest
बीच-बीच में क्लच की फ्री-प्ले भी चेक करिए. क्लच पैडल में 1-1.5 इंच के फ्री मूवमेंट से ज्यादा या कम ना हो
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है