सोयाबीन की ये हैं टॉप 5 किस्में, खरीफ सीजन में कर सकते हैं बुवाई 

26 May 2024

Pic Credit: Pinterest

रबी की फसल से खेत खाली हो चुके हैं और अब खरीफ फसलों का समय आ रहा है

Credit: Pinterest

खरीफ के सीजन में बहुत सारे किसान सोयाबीन की खेती करते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको सोयाबीन की 5 सबसे उमदा किस्मों के बारे में बता रहे हैं

Credit: Pinterest

जेएस 2034- इस किस्म का उत्पादन एक हेक्टेयर में 24-25 क्विंटल तक होता है

Credit: Pinterest

एमएसीएस 1407- यह किस्म एक हेक्टेयर में 39 क्विंटल की उपज देती है

Credit: Pinterest

जेएस 2069- सोयाबीन की ये किस्म 1 हेक्टेयर में 22-26 क्विंटल पैदावार दे देती है

Credit: Pinterest

बीएस 6124- इस किस्म से किसान 1 हेक्टेयर से 20 से 25 क्विंटल उपज ले सकते हैं

Credit: Pinterest

एनआरसी 181- सीमित वृद्धि वाली इस किस्म का उत्पादन 16 से 17 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है

Credit: Pinterest

सोयाबीन की ये सारी किस्में आपको नजदीकी बीज भंडार पर आसानी से मिल जाएंगी

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है