फसल को पाले से बचाने के लिए चढ़ाएं ग्लूकोज, तरीका ये रहा

12 January 2025

Pic Credit: pinterest

जनवरी की ठंड में फसलों पर पाला पड़ने का बहुत खतरा रहता है

Credit: pinterest

फसल को पाले से बचाने के लिए किसान इनपर ग्लूकोज चढ़ा सकते हैं

Credit: pinterest

रबी फसल पर ग्लूकोज का छिड़काव करने के लिए ग्लूकोज खरीदकर लाना होगा

Credit: pinterest

प्रति हेक्टेयर के लिए आपको 1 किलो ग्लूकोज चाहिए होगा

Credit: pinterest

अब प्रति हेक्टेयर 800-1000 लीटर पानी के साथ 1 किलो ग्लूकोज मिलाएं

Credit: pinterest

जब फसलों में फूल आ रहा हो तब इस घोल का छिड़काव करें

Credit: pinterest

अगर जरूरत पड़े तो 10-15 दिनों बाद ग्लूकोज के घोल का दोबारा छिड़काव करें

Credit: pinterest

वहीं आप चाहें तो गंधक के तेजाब का 10 मिली रसायन 100 लीटर पानी में मिलाएं

Credit: pinterest

फिर गंधक के इस घोल को भी फसलों पर छिड़कने से भी पाले से पौधों को सुरक्षा मिलेगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है