गर्मी में आपके ट्रैक्टर के नहीं फटेंगे टायर, बस ये चीजें कर लें चेक

27 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इतनी भीषण गर्मी में ट्रैक्टर के टायर फटना आम बात है

Credit: Pinterest

इसलिए ट्रैक्टर के टायर फटने से बचाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: Pinterest

गर्मियों के सीजन में कम से कम एक बार टायर शॉप पर जाकर इन्हें चेक करा लें

Credit: Pinterest

टायर शॉप पर ये दिखवा लें कि टायरों में कहीं कोई कील या कट तो नहीं है

Credit: Pinterest

ट्रैक्टर के टायर बदलवाना किसान के लिए बहुत खर्चीला काम होता है

Credit: Pinterest

अगर चारों टायरों में से कोई एक भी ज्यादा घिस रहा है तो सभी एक साथ बदलने का इंतजार ना करें  

Credit: Pinterest

अगर एक भी टायर बदलने की जरूरत है तो जल्द नया टायर डलवा दें

Credit: Pinterest

गर्मी में टायर के अंदर हीट की वजह से हवा का दवाब अपने आप बढ़ता है

Credit: Pinterest

इसलिए इस मौसम में ट्रैक्टर के टायरों में हवा सामान्य से थोड़ी कम ही रखें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है