नहीं घटेगी ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू, इन बातों को ध्यान में रखें

20 February 2025

Pic Credit: pinterest

कोई किसान जब नया ट्रैक्टर लेता है तो जाहिर है कि एक वक्त बाद उसे बेचेगा भी

Credit: pinterest

लेकिन ट्रैक्टर बेचते वक्त आपको इसकी कीमत सही मिले ये बात रीसेल वैल्यू से तय होती है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

पहली चीज तो ये है कि ट्रैक्टर के सभी जरूर कागज अच्छे से मेनटेन करना होगा

Credit: pinterest

इसके अलावा ट्रैक्टर का बीमा खत्म होने से पहले ही करवा लें और बेचने से पहले सारे चालान भर दें

Credit: pinterest

ट्रैक्टर की समय पर सर्विस कराएं और सर्विस के दौरान हमेशा ऑरिजिनल पार्टस डलवाएं

Credit: pinterest

ट्रैक्टर की ओवरऑल हेल्थ बनाए रखने के लिए इसपर ओवरलोडिंग करने से बचना चाहिए

Credit: pinterest

ट्रैक्टर के टायरों का भी खयाल रखें. ट्रैक्टर को कभी स्लिप ना होने दें, जबरन ब्रेकिंग ना करें

Credit: pinterest

ट्रैक्टर की पावर स्टीयरिंग, हाइड्रॉलिक सिस्टम, बैटरी और वायरिंग का भी खयाल रखें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है