खेती में किसान की लागत का एक सबसे बड़ा हिस्सा ट्रैक्टर पर ही खर्च होता है
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको बताएंगे कि किन बातों का ख्याल रखकर आप ट्रैक्टर का माइलेज ठीक कर सकते हैं
Credit: Pinterest
ट्रैक्टर हमेशा धूल में चलता है इसलिए अच्छे एयर फिल्टर का उपयोग करें और नियमित रूप से साफ भी करें
Credit: Pinterest
ट्रैक्टर खाली खड़ा हो तो इंजन बंद करें. खड़े ट्रैक्टर का चालू इंजन घंटे भर में 1 लीटर डीजल पीता है
Credit: Pinterest
जब भी जुताई करें तो ट्रैक्टर को खेत की चौड़ाई के बजाए लंबाई में चलाना चाहिए
Credit: Pinterest
हमेशा खेत की पहली जुताई सीधी और समानांतर करनी चाहिए, इससे भी डीजल बचता है
Credit: Pinterest
ट्रैक्टर हमेशा सही गियर में चलाएं. गलत गियर पर चलाने से 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा डीजल लगता है
Credit: Pinterest
इससे खेत की जुताई का आउटफुट भी करीब 40 से 50 फीसदी तक घट जाता है
Credit: Pinterest
अगर आपके ट्रैक्टर के टायर घिसे हुए हैं तो भी डीजल की अधिक खपत करता है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है