राजस्थान समेत कई राज्यों में खरीफ की फसलों पर कातरा कीट का प्रकोप बढ़ रहा है
Credit: pinterest
कातरा कीट का नाम रेड हेयरी केटरपिलर या ऐमसैक्टा मूरी भी है
Credit: pinterest
ये एक सर्वभक्षी कीट है जो ज्वार, बाजरा, मूंग, मोड़, तिल, ग्वार और सनई की फसल को नुकसान पहुंचाता है
Credit: pinterest
दरअसल, मानसून के दौरान बारिश में कातरा कीट जमीन से बाहर निकलते हैं
Credit: pinterest
इस खतरे को देखते हुए राजस्थान के कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है
Credit: pinterest
इसकी रोकथाम के लिए किसान एक बेहद आसान तरीका अपना सकते हैं
Credit: pinterest
बता दें कि कातरा कीट लाइट की ओर तेजी से आकर्षित होते हैं
Credit: pinterest
किसान अपने खेत की मेड़ पर गैसलैंप, लालटेन या एक बल्ब जलाकर छोड़ दें
Credit: pinterest
कीट उसमें आकर चिपक जाते हैं. वहीं खेत में जगह-जगह सूखी घास जलाने से भी ये नष्ट होते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है