अगर आप इस बार मटर की खेती के लिए सोच रहे हैं तो एक अच्छी किस्म के बारे में जान लें
Credit: pinterest
मटर की इस खास किस्म का नाम पंत मटर 484 है और ये एक हाइब्रिड अगेती वैरायटी है
Credit: pinterest
पंत मटर 484 की बुवाई के करीब 30 से 35 दिनों के बाद ही फूल आ जाते हैं
Credit: pinterest
वहीं मटर की इस किस्म में 50-55 दिनों में ही तुड़ाई के लिए हरी फलियां आ जाती हैं
Credit: pinterest
मटर की ये खास किस्म 120 दिनों में पूरी तरह से पक जाती है
Credit: pinterest
खास बात ये है कि पंत मटर 484 किस्म में चूर्ण फफूंद और फली छेदक रोग नहीं लगता है
Credit: pinterest
इसके अलावा मटर की ये किस्म और भी कई सारे रोगों के प्रति इम्यूनिटी रखती है
Credit: pinterest
पंत मटर 484 एक हेक्टेयर में 23 क्विंटल तक की पैदावार दे सकती है
Credit: pinterest
मटर की ये किस्म रबी मौसम में वर्षा आधारित क्षेत्र के लिए उपयुक्त है
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है