चने की खेती में होगी 20 प्रतिशत ज्यादा उपज, खास है ये देसी किस्म

21 October 2024

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको देसी चने की एक बढ़िया किस्म बता रहे हैं

Credit: pinterest

इस किस्म की उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बेहतर हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि इसके 100 दानों का वजन 22 ग्राम तक होता है

Credit: pinterest

वैज्ञानिकों की माने तो इस किस्म की पैदावार 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगा

Credit: pinterest

आईसीएआर पटना के वैज्ञानिक ने 10 साल की शोध के बाद इस किस्म को विकसित किया है

Credit: pinterest

बता दें कि चने की इस नई किस्म का नाम स्वर्ण लक्ष्मी है

Credit: pinterest

स्वर्ण लक्ष्मी की पैदावार सामान्य चने की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा है

Credit: pinterest

यह किस्म बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश के जलवायु में अच्छी उपज देगी

Credit: pinterest

स्वर्ण लक्ष्मी किस्म की खेती केवल रबी मौसम में ही की जा सकती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है