एक हेक्टेयर में 300 क्विंटल तक की उपज देगा ये आलू, जानें कुछ बेहतरीन किस्में

27 July 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में चावल, गेहूं और गन्ने के बाद आलू ही सबसे ज्यादा उगाया जाता है

Credit: pinterest

आलू एक ऐसी चीज है जिसकी सालभर बाजार में मांग रहती है

Credit: pinterest

इसलिए अगर आप आलू की खेती के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ अच्छी किस्में बता रहे हैं

Credit: pinterest

कुफरी अलंकार- इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 200 से 250 क्विंटल उपज मिलती है

Credit: pinterest

कुफरी अलंकार आलू की फसल केवल 70 दिनों में तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

कुफरी चंद्रमुखी- ये किस्म उत्तर भारत के मैदानी और पठारी इलाकों के लिए अच्छा है

Credit: pinterest

इसकी फसल 80 से 90 दिन में तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर 200 से 250 प्रति क्विंटल उपज होती है

Credit: pinterest

कुफरी गंगा- आलू की ये किस्म महज 75 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि कुफरी गंगा आलू की उपज प्रति हेक्टेयर उपज 250 से 300 क्विंटल है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है