बेमौसम कर सकते हैं जीरे की खेती, बड़े काम की है ये किस्म 

30 May 2024

Pic Credit: Pinterest

जीरे की खेती करना किसानों के लिए काफी काफी मुश्किल काम होता है

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको जीरे की एक नई किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं

Credit: Pinterest

जीरे की इस नई किस्म का नाम है सीजेडसी-94

Credit: Pinterest

जोधपुर स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान ने इस वैरायटी को विकसित किया है

Credit: Pinterest

जीरे की ये नई किस्म केवल 100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है

Credit: Pinterest

वहीं जीरे की दूसरी किस्मों की फसल में 140 दिन में तैयार होती है

Credit: Pinterest

लेकिन सीजेडसी-94 जीरे की किस्म 40 दिन पहले ही तैयार हो जाती है

Credit: Pinterest

इस किस्म में 70 की जगह 40 दिन में ही फूल आ जाते हैं

Credit: Pinterest

सबसे खास बता ये है कि इस जीरे की खेती बेमौसम भी की जा सकती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है