अमरबेल गन्ने की फसल में सबसे नुकसानदायक खरपतवार होती है
Credit: pinterest
इसमें किसी भी तरह की पत्तियां नहीं होती और ये अपना भोजन दूसरे पौधों से बनाती है
Credit: pinterest
अमरबेल को अमरलता भी कहते हैं और सिर्फ 1 महीने में पूरे खेत में फैल सकती है
Credit: pinterest
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, खेत में अगर अमरबेल खरपतवार हो तो उसे उखाड़ कर मिट्टी में दबा दें
Credit: pinterest
क्योंकि अमरबेल गन्ने की फसल को बुरी तरह प्रभावित करती है
Credit: pinterest
अमरबेल की रोकथाम के लिए पेन्डीमेथालिन (38.7%) काफी प्रभावी कीटनाशक दवा है
Credit: pinterest
इस कीटनाशक का उपयोग गन्ने की खड़ी फसल में किया जा सकता है
Credit: pinterest
पेन्डीमेथालिन (38.7%) 750 मिली. दवा फ्लैटफेन नोजल लगाकर 500 लीटर पानी में मिलाएं
Credit: pinterest
इसके बाद 500 लीटर दवा का ये घोल प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है