यही है गाजर की खेती का सही समय, सर्दियों में होगी तगड़ी कमाई

22 September 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दी आते ही मंडियां गाजर से गुलजार होने लगती हैं

Credit: pinterest

अगर आप भी गाजर की खेती करना चाहते हैं तो हम कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

गाजर की खेती के लिए अगस्‍त से नवंबर तक का सबसे सही समय होता है

Credit: pinterest

गाजर हर तरह की मिट्टी में लग जाती है लेकिन भुरभुरी दोमट मिट्टी बढ़िया रहती है

Credit: pinterest

इसके लिए जब खेत तैयार करें तो पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें

Credit: pinterest

फिर 3 बार कल्‍टीवेटर चलाएं और खेत को अच्छे से समतल कर लें

Credit: pinterest

बुवाई से पहले बीज को कार्बेन्डाझीम 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचार करें

Credit: pinterest

गाजर की 5 से 6 किलो बीज प्रति हेक्‍टेयर की दर से बुवाई करें

Credit: pinterest

नैन्टिस, पूसा मेघाली, पूसा रुधि‍र, पूसा आंस‍िता, पूसा केसर गाजर की अच्छी किस्में हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है