पशुओं की मई तक रहेगी मौज, बरसीम की ऐसे करें बुवाई 

09 September 2024

Pic Credit: pinterest

बरसीम एक ऐसे चारा फसल है जो आमतौर पर रबी सीजन में बोई जाती है

Credit: pinterest

इसलिए बरसीम की बुआई सितंबर के आखिरी हफ्ते से अक्‍टूबर तक कर लेना चाहिए

Credit: pinterest

अगर बहुत लेट हुआ तो भी नवंबर के पहले पखवाड़े तक इसे हर हाल में बो लें

Credit: pinterest

इस तरह से आप नवंबर से मई के बीच तक बरसीम की 4 से 8 कटाई ले सकते हैं

Credit: pinterest

कोशिश करें कि बरसीम क्षारीय और बलुई दोमट मिट्टी पर ही लगाएं

Credit: pinterest

इसके लिए खेत की एक जुताई डिस्‍क हल से और 2 से 3 जुताई डिस्‍क हैरा से करें

Credit: pinterest

जुताई के बाद खेत के लेवल इस तरह मिलाएं कि इसमें पानी ना भरें

Credit: pinterest

अगर बीज उत्‍पादन करना है तो सूखी विधि से बोएं जिसमें सीड ड्रिल की मदद से बुवाई करें

Credit: pinterest

इसके बाद इसपर पाटा चलाएं और फिर खेत की सिंचाई करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है