गन्ने की फसल पर इस वक्त चोटी-भेदक कीट का प्रकोप चल रहा है
इसको लेकर यूपी गन्ना शोध परिषद के निदेशक ने कुछ सावधानियां बताई हैं
सभी किसानों को रोज सुबह अपने गन्ना के खेतों का बारीकी से निरीक्षण करना होगा
अगर इस कीट की दूसरी पीढ़ी के अंड समूह या सूड़ियां दिखें तो प्रभावित पत्तियों को तुरंत तोड़कर नष्ट करें
ऐसा न करने पर ये सुड़ियां पत्ती की मध्य शिरा से घुसकर गन्ने के गोफ में घुस जाती हैं
इससे ये कीट गन्ने की बढ़वार को बाधित कर देता है और उपज में भारी कमी आती है
जो पौधे ज्यादा प्रभावित हैं उन्हें खुरपी की सहायता से जड़ सहित काटकर नष्ट कर दें
इस कीट की तीसरी पीढ़ी सबसे अधिक नुकसान पहुंचाती है और जून के तीसरे सप्ताह में सक्रिय होती है
Credit: pinterest
इस वक्त अगर अंड समूहों और सुड़ियों को इकट्ठा करके नष्ट कर देंगे तो कीट की सूड़ी गन्ने में नहीं घुस पाएगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है