कम पानी में भी ज्यादा उपज देता है ये बैंगन, जानें इस किस्म की खासियत

28 July 2024

Pic Credit: pinterest

बैंगन एक ऐसी सब्जी है जिसकी सालभर बाजार में मांग रहती है

Credit: pinterest

साथ ही बैंगन के दाम भी पूरे साल ठीक-ठीक मिल जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बैंगन की खेती के लिए एक बढ़िया किस्म बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, कृषि वैज्ञानिको ने बैंगन की एक नई किस्म विकसित की है

Credit: pinterest

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने इस किस्म को नाम दिया है 'पूसा हरा बैंगन -1'

Credit: pinterest

यह बैंगन इंसानों को रोगों से बचाता है और साथ ही बुढ़ापे को भी रोकता है

Credit: pinterest

पूसा हरा बैंगन -1 की किस्म रोपाई के 55 से 60 दिनों में फलने लगता है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि इस किस्म की खेती कम पानी में भी की जा सकती है

Credit: pinterest

इसके अलावा पूसा हरा बैंगन -1 में वायरस की भी बीमारी नहीं लगती

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है