पुराना ट्रैक्टर खरीदते वक्त ना हो जाए ठगी, जरूर चेक करें ये चीजें 

26 August 2024

Pic Credit: Pinterest

जिन किसानों के पास नये ट्रैक्टर का बजट नहीं होता, वह मजबूरी में पुराना ट्रैक्टर खरीदते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन अगर पुराना ट्रैक्टर लेते वक्त कुछ चीजें चेक नहीं की तो आप ठगे जा सकते हैं

Credit: Pinterest

पहली चीज तो ये कि पुराना ट्रैक्टर खरीदते वक्त उसके मालिक के बारे में जरूर पता करें

Credit: Pinterest

क्योंकि अगर पहला मालिक किसान है तो चांस ज्यादा हैं कि ट्रैक्टर को संभालकर रखा होगा

Credit: Pinterest

लेकिन अगर पहला मालिक ट्रैक्टर से कोई व्यवसाय करता है तो ट्रैक्टर बहुत ज्यादा चला होगा

Credit: Pinterest

वहीं पुराने ट्रैक्टर का मीटर जरूर चेक करना चाहिए, इससे इंजन की उम्र पता लग जाएगी  

Credit: Pinterest

अगर ट्रैक्टर के प्रति वर्ष औसत घंटे 900 से 1000 या उससे कम हैं तो इंजन की हेल्थ ठीक होगी

Credit: Pinterest

इसके अलावा ट्रैक्टर के टायर भी चेक करें कि इनमें कोई कट, दरार या बबल ना हो

Credit: Pinterest

ट्रैक्टर के टायरों में रबड़ तो नहीं चढ़ाई गई है ये भी जांच लें

Credit: Pinterest

सबसे जरूरी बात ये है कि पुराना ट्रैक्टर लेने से पहले भरोसेमंद मिस्त्री से चेक करा लें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है