चना रबी सीजन की प्रमुख फसलों में से एक है और अधिकतर क्षेत्रों में इसकी बुवाई हो चुकी है
Credit: pinterest
लिहाजा उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने चने में खरपतवार नियंत्रण को लेकर एडवाइजरी जारी की है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको ऐसे 8 तरह के खरपतवार बता रहे हैं जो चने की फसल नष्ट कर सकते हैं
Credit: pinterest
चने की फसल में लगने वाली सबसे घातक खरपतवारों में से एक चौड़ी पत्ती की मकोय है
Credit: pinterest
जंगली चौलाई, लटजीरा और बिच्छू खास भी चने की फसल बरबाद कर देती है
Credit: pinterest
वहीं बथुआ, हीरनखुरी, कृष्णनील और सत्यानाशी भी चने की फसल नष्ट कर देती है
Credit: pinterest
इससे बचने के लिए 2.2 लीटर फ्लुक्लोटोलिन 45EC की दवा प्रति हेक्टेयर 800 से 1000 लीटर पानी में घोलें
Credit: pinterest
फिर इस घोल को अच्छी तरह से मिलकर खेत में स्प्रे करें और फिर चने की बुवाई करें
Credit: pinterest
जो किसान चने की बुवाई नहीं कर पाए हैं, वे अभी अगले एक सप्ताह तक बुवाई कर सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है