बैंगन की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा कमाकर देती है
Credit: Pinterest
एक बार बैंगन लगाने पर ये लंबे समय तक उपज देता है
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको बैंगन की कुछ अच्छी अगेती किस्मों के बारे में बता रहे हैं
Credit: Pinterest
बैंगन की अगेती किस्मों में पूसा पर्पल क्लस्टर, पूसा क्रांति और पूसा श्यामला बढ़िया रहेंगीं
Credit: Pinterest
इनके अलावा पीपीसी किस्म, स्वर्ण शक्ति, गोल बैंगन भी उन्नत अगेती किस्में हैं
Credit: Pinterest
इन किस्मों की नर्सरी लो टनल पॉलीहाउस में तैयार कर सकते हैं
Credit: Pinterest
इसके लिए संकर किस्म के 100 से 120 ग्राम बीज प्रति एकड़ की दर से तैयार करें
Credit: Pinterest
वहीं सामान्य किस्मों के 160 से 180 ग्राम बीज प्रति एकड़ की दर से तैयार करें
Credit: Pinterest
बुवाई से पहले 4 ग्राम ट्राईकोडर्मा या 2 ग्राम थीरम में प्रति किलो बीज का उपचार करें और फिर बीज लगाएं
Credit: Pinterest
बैंगन की ये नर्सरी अगर जुलाई में लगाते हैं तो अक्टूबर में सब्जी मिलने लगेगी
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है