बड़े स्तर पर खेती करने वाले किसानों के लिए बेस्ट हैं ये ट्रैक्टर

30 June 2024

Pic Credit: Pinterest

बड़े स्तर पर खेती करना किसी हल्के ट्रैक्टर के बस की बात नहीं होती

Credit: Pinterest

क्योंकि 20 एकड़ से ज्यादा की खेती का लोड हैवी इंजन का ट्रैक्टर ही झेल पाएगा

Credit: Pinterest

ऐसे में आपको चाहिए होगा 60 एचपी से अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको बड़ी खेती के लिए कुछ ट्रैक्टर बता रहे हैं

Credit: Pinterest

सोनालिका टाइगर डीआई 65 4WD- ये 65 एचपी का ट्रैक्टर है जो 10.75 से 12.65 लाख रुपये तक आ जाएगा

Credit: Pinterest

जॉन डियर 5405 गियर प्रो 4WD- 63 एचपी का ये ट्रैक्टर 9.20 लाख से 11.25 लाख रुपये तक आ जाएगा

Credit: Pinterest

महिंद्रा नोवो 655 डीआई- ये भी 65 एचपी का ट्रैक्टर है जिसकी कीमत 11.30 से 11.80 लाख रुपये है

Credit: Pinterest

मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट- 60 एचपी का ये ट्रैक्टर 11.68 से 13.36 लाख रुपये का पड़ेगा

Credit: Pinterest

ये सभी ट्रैक्टर बेहद ताकतवर हैं जो बड़ी खेती के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हैं 

Credit: Pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है